कोलकाता, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में आज पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच टीएमसी से बीजेपी में आए ममता के करीबी शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। हमले में गाड़ी के सारे शीशे चकनाचूर हो गए और ड्राइवर को चोट आई है। सोमेंदु के ड्राइवर की आंख पर काफी चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौमेंदु की कार पर पुर्वी मेदिनीपुर जिले की कांथी (विधानसभा में हमला किया गया है। हालांकि, इस हमले में सौमेंदु अधिकारी को कोई चोट नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त सौमेंदु गाड़ी में नहीं थे। इस पूरे मामले को लेकर सौमेंदु का बयान आ गया है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास और उनकी पत्नी के नेतृत्व में तीन मतदान केंद्रों पर धांधली जारी है। मेरे यहां आने से उनके बुरे काम में बाधा पैदा हो रही है, इसलिए उन्होंने मेरी गाड़ी पर हमला किया और मेरे ड्राइवर तक को पीटा।’ सौमेंदु और शुभेंदु अधिकारी के तीसरे भाई दिब्येंदु अधिकारी ने भी इस घटना की सूचना मिलने के बाद कहा है कि, ‘मुझे पता चला है कि कांथी में सौमेंदु की गाड़ी पर टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से हमला किया गया है। सौमेंदु को चोट नहीं लगी है। ड्राइवर को पीटा गया है। मैंने पुलिस आब्जर्वर को सूचित कर दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष