नई दिल्ली, (एजेंसी)। मुजफ्फरनगर हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और पूर्व सांसद भारतेंद्र का केस वापस होगा। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगा के मामले में अपने मंत्री और विधायक पर लगे केस वापस ले लिए हैं। केस वापस लेने को एमपी/ एमएलए कोर्ट ने अपनी सहमति दे दी। इसके अलावा बिजनौर के पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, साध्वी प्राची, श्यामपाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज किया था। उस वक्त कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। क्या था मामला: कमालगांव में सितंबर 2013 में महापंचायत हुई थी। महापंचायत में बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा था कि इन्होंने भड़काऊ भाषण दिए थे। जिसके बाद इन पर भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज कर मुकदमा चला। लेकिन अब कोर्ट की तरफ से इन्हें बड़ी रहात देने वाली खबर सामने आई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण