राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (हितेश वर्मा)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी परिणाम में बैकुंठपुर प्रखंड के कई छात्र छात्राओं ने बेहतरीन सफलता हासिल की है। कृतपुरा बाजार स्थित संस्कार कोचिंग में अध्ययनरत तथा अपग्रेड हाई स्कूल मडवा के छात्र सुशांत कुमार को 448 अंक प्राप्त हुए हैं। कृतपुरा गांव के देवेंद्र सिंह की बेटी रजनी कुमारी को 404 अंक प्राप्त हुए हैं। वह केएन शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फैजुल्लाहपुर की छात्रा थी। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के छात्र व काम गांव के सुबोध कुमार को 462 अंक प्राप्त हुए हैं। हकाम गांव की नेहा कुमारी को 417 अंक, बनौरा गांव की प्रीति को 442, अंक धर्मबारी के विवेक कुमार सिंह को 438 अंक, दिघवा दुबौली के अश्विनी कुमार को 440 अंक, सोनू कुमार को 420, रोहित कुमार को 420, विवेक कुमार को 420, रानी कुमारी 418, पल्लवी कुमारी को 418, आला कुमारी को 415 तथा मनीषा कुमारी को 413 अंक प्राप्त हुए हैं। सिरसा पुराना टोला की अंशु कुमारी को 410 तथा उसरी गांव के मंजीत कुमार को 451 अंक प्राप्त हुए हैं। सफल छात्र छात्राओं के घर में खुशी का माहौल है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन