राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बैकुंठपुर (गोपालगंज)। प्रखंड के हकाम मझली पट्टी गांव के दो छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल किया है। नवल महतो के बेटा जितेंद्र कुमार को 420 अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि किसान महतो के पुत्र कमलेश कुमार को 411 अंक प्राप्त हुए हैं। 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले दोनों छात्रों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जितेंद्र मेडिकल तो कमलेश इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहता है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन