राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह सेंगर/अमित सिंह)। सारण जिले के एकमा प्रखंड के योगियां गांव निवासी और राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी तनुजा सिंह ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 2021 में सफल सभी मेधावियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह ने कहा है कि एकमा प्रखंड के अव्वल अंको से उत्तीर्ण 5 छात्र और 5 छात्राओं को उनके द्वारा शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एकमा प्रखंड के कुल 10 मेधावियों को पुरस्कार स्वरूप साईकिल सहित पठन-पाठन में उपयोगी सामानों को प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्तर से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर तरह की सहयोग व सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने मेधावियों उसे मन लगाकर आगे की भी परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे परीक्षा में कम अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। वहीं अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर परीक्षा में अंको के मायने में कम और अधिक लाने को लेकर दबाव नहीं देना चाहिए और न ही बहुत अधिक महत्वकांक्षी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना अच्छी बात है। लेकिन यह जीवन का अंतिम पड़ाव या मुकाम नहीं है इसलिए छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों को भी बच्चों के ऊपर अंक कम और अधिक लाने को लेकर किसी भी तरह का दबाव नहीं देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए देश के नवनिर्माण के लिए छात्र-युवाओं को आगे आने के लिए बेहतरी और परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की अपील की। इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी व छात्र-युवा मौजूद थे।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन