- इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को दिए जरुरी निर्देश
- एकमा बाजार में पैदल मार्च कर व्यवसायियों से की वार्ता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बीती रात सारण एसपी संतोष कुमार ने एकमा थाने में पहुंच कर बीते दिनों दो गोली काण्डों की घटनाओं के संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय व थानाध्यक्ष राजेश चौधरी से जरूरी जानकारी लेकर दोनों मामलों के आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने से संबंधित निर्देश दिया। इसके बाद एकमा बाजार में सोमवार की शाम को किराना सह जेनरल स्टोर के फायरिंग की घटना में घायल दुकानदार संजय कुमार चौरसिया की दुकान पर हुई गोलीकांड के अलावा बुधवार की दोपहर बीआरसी के समीप बाग में हुई फायरिंग की वारदात में आर्केस्ट्रा कर्मी अमित कुमार सिंह की हत्या के वारदात स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस बीच एसपी संतोष कुमार ने एकमा बाजार के में पैदल मार्च कर बाजार की स्थिति का जायजा पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ किया। इस अवसर पर एसपी ने बाजार के कुछ व्यवसायियों से बातचीत कर उनसे जरुरी जानकारी ली। व्यवसाई अनिल वर्मा व सुनील रस्तोगी ने एकमा बाजार में अपराधिक घटनाओ को देखते हुए नियमित रूप से पुलिस बल की तैनाती व गश्त कराने की मांग की। इसपर एसपी ने कहा कि पुलिस समाज को भय व अपराध मुक्त माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं एकमा में की दोनों वारदातों के आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार होंगे। इसके लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को इसमें काफी हद तक सफलता भी मिल चुकी है। उन्होंने आम नागरिकों व दुकानदारों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर एकमा अंचल पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, व्यवसाई अनिल वर्मा, सुनील रस्तोगी, रंजन रस्तोगी आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली