श्रीनगर, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि शोपियां में रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि त्राल मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक त्राल मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख आतंकी इम्तियाज शाह मारा गया है। जो बुरहान वानी का चचेरा भाई था। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि त्राल मुठभेड़ में अंसार गजवत-उल-हिंद का प्रमुख आतंकवादी इम्तियाज शाह मारा गया। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। चार सुरक्षाकर्मी हुए जख्मी: पुलिस ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोपियां मुठभेड़ गुरुवार की शाम शुरू हुई। जिसमें पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं, चार सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं। शुरूआती जानकारी में 3 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। जबकि दो आतंकवादी मस्जिद में छिपे हुए थे और वहां से लगातार गोलियां चला रहे थे। हालांकि 5 आतंकवादी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली