नई दिल्ली, (एजेंसी)। रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में भले ही हैदराबाद कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार गई। परंतु उसका एक खिलाड़ी खूब चर्चा में है। वह खिलाड़ी खूब तारीफें बटोर रहा है। यह खिलाड़ी है जम्मू कश्मीर का अब्दुल समद जो इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहा है। टीम ने 18वें ओवर में विजय शंकर का विकेट गंवाया और अब अब्दुल समाद (आठ गेंद में दो छक्के से नाबाद 19 रन) मैदान पर उतरे जिन्होंने अगले ओवर में दो छक्के जड़ दिये। लोग कह रहे हैं कि भले ही इस मुकाबले को केकेआर ने जीता हो परंतु दिल तो सनराइजर्स के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने जीता। अब्दुल समद ने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस के ओवर में 2 छक्के जड़े। दोनों छक्के गगनचुंबी थे। सबसे कमाल की बात तो यह है कि दोनों छक्के पारी के 19 ओवर में लगे। अब्दुल समद ने अपने विस्फोटक पारी में 8 गेंदों का सामना किया और 19 रन बना डाले। समद की पारी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
आपको बता दें कि केकेआर के 15 करोड़ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अब्दुल समद अब तक 3 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं भारत के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी समद ने दो छक्के लगाए हैं। समद ने नोर्जे की गेंदों को भी बाउंड्री के पार पहुंचाया है जबकि पर्पल कैप होल्डर रबाडा को भी छक्का लगाया है। समद ऑलराउंडर है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने खूब तारीफें बटोरी है। समद ताबड़तोड़ रन बनाने में माहिर है। समद पिछले साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने आईपीएल के 13 मुकाबले खेले हैं। अब्दुल समद ने अब तक आईपीएल में 8 छक्के लगाए हैं वह भी बड़े गेंदबाजों के खिलाफ। भले ही अपनी बल्लेबाजी से अब्दुल समद ने टीम को जीत नहीं दिला सके हों। लेकिन इतना तो है कि आने वाले दिनों में वह सनराइजर्स के लिए काफी कमाल कर सकते हैं।
समद के लिए यह दूसरा आईपीएल सीजन है। समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रायल्स के लिए शॉर्टलिस्ट में रखा था। बाद में समद को नीलामी में हैदराबाद में 20 लाख रुपए में खरीदा। आईपीएल में समद की पहचान ऐसे खिलाड़ी के रूप में है जो गेंदबाजी करने के अलावा जरूरत के हिसाब हिसाब से बड़े और लंबे शॉट्स भी लगा सकता है। समद का जन्म जम्मू कश्मीर के कालाकोट में हुआ है। समद भारत के पूर्व आॅलराउंडर इरफान पठान को अपना प्रेरणा मानते हैं। पठान जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर थे तब वह समद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देखकर काफी प्रभावित हुए थे। समद फिलहाल जम्मू कश्मीर टीम का अहम हिस्सा हैं।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन