- जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
- अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील
- कोरोना से बचाव के लिए नियमों का करें पालन
- कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन जगह है। इसको लेकर सकरात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने नगर निगम क्षेत्र के करीमचक में जनप्रतिनिधियों व विशेष समुदाय के लोगो के साथ बैठक कर संवाद स्थापित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हम सबको सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क पहनें, शरीरिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को सैनिटाइजर से धोतें रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में बुजुर्गों व बच्चो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर जरूरी नहीं हो तो घरों से बाहर नहीं निकलें।इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने अपील करते हुए कहा कि जिनकी भी उम्र 45 साल या उससे अधिक है तो वे अपना टीकाकरण जरूर कराएं। शहर में 17 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रो पर ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है।
45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकता है टीका:
जिलाधिकारी ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका कृत्य करने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाया जा रहा है । इस दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार साबित होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगाने से ऐसा नहीं है कि आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे, अगर टीका लगाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो आप की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी और इससे लड़ाई लड़ने में आप को मजबूती मिलेगी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली