नई दिल्ली, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह केवल बीजेपी की ही न सुने बल्कि सभी की सुने। उन्होंने कहा कि आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में दुखी और शमिंर्दा हूं। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो बोलते समय सभी सीमाओं को लांघ जाता है। मैंने सभी धर्म के लोगों के लिए काम किया है। मैंने क्या नहीं किया है? अब एक ही चीज रह गई है, ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’। लेफ्ट और कांग्रेस भाजपा के एजेंट हैं।
ममता बनर्जी ने बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के बयान को लेकर भी सवाल उठाये जिसमें घोष ने कहा था कि अगर शरारती लड़के नहीं मानते हैं और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, तो अगले फेज में भी कूच बिहार जैसी घटना हो सकती है। दमदम की रैली में ममता ने कहा कि वे रेलवे, बीएसएनएल, बैंक बेच रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि लोगों को गोली मारी जाएगी। यह राजनीति में अच्छा नहीं लगता है, अपनी जीभ को कंट्रोल करना सीखें, मुझे शर्म आती है कि वे बंगाल में रहते हैं।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन