राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होनी है। उस बैठक में जो भी सुझाव आएंगे, उसके बाद आगे क्या करना है, इस पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल हम लोग एक एक चीज पर नजर रखे हुए हैं । जो भी बाहर से आ रहे हैं उनका जांच करा रहे हैं। प्रतिदिन कोरोना की जांच को एक लाख से भी अधिक बढ़ाना है। जितना अधिक जांच होगा उससे इसके फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। आईजीआईएमएस में मीडिया के सवालों का मुख्यमंत्री जवाब दे रहे थे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में कोरोना टीका का दूसरा डोज लिया।
बिहार में भी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4786 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जो कि एक दिन पहले मंगलवार को मिले 4157 नए संक्रमितों से 13.14 फीसदी अधिक है। पिछले 24 घंटे में 1189 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 21 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, स्वस्थ होने वालों से करीब चार गुना अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में एक दिन में कुल 1 लाख 134 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार 724 हो गई, जबकि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 91.40 फीसदी हो गयी। कोरोना संक्रमण की चपेट में मंत्री से लेकर अधिकारी तक आ गए हैं। इसके पूर्व राज्य में 11 अगस्त 2020 को सर्वाधिक 4071 संक्रमित मिले थे।
केंद्र सरकार के निर्देश पर 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित टीका उत्सव के दौरान राज्य में प्रतिदिन चार लाख लोगों को कोरोना टीका देते हुए कुल 16 लाख लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य था, वहां मात्र 5 लाख 44 हजार 269 व्यक्तियों को ही कोरोना टीका दिया गया। टीका उत्सव के अंतिम दिन बुधवार को 1 लाख 32 हजार 426 व्यक्तियों को ही कोरोना टीका दिया गया। इनमें 1 लाख 10 हजार 248 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज और 22 हजार 178 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। इनमे 60 साल से अधिक उम्र के 48,769 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज और 13,800 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया, जबकि 45 से 59 साल के 60,402 व्यक्तियों को पहला डोज दिया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग