राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। ट्रैफिक पुलिस की महिला सिपाही और बाइक सवार जीजा-साली के बीच जमकर मारपीट हो गई। गुस्साई बाइक सवार युवती ने ट्रैफिक की महिला सिपाही सोनी कुमारी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान सोनी के कान पर गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही महिला सिपाही के कान की सोने की बाली भी गुम हो गई।
शुक्रवार की दोपहर तारामंडल के सामने मेन रोड पर हो रहे इस हंगामे के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बाद में किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया। हंगामा और मारपीट के बाद महिला सिपाही और युवती व उसके जीजा कोतवाली थाने पहुंचे।
महिला सिपाही ने युवती के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है। आरोप है कि बाइक सवार जीजा-साली ने तारामंडल के सामने से यू-टर्न ले लिया जो अवैध है। इस पर ट्रैफिक के सिपाही ने दोनों को रोकने की कोशिश की। बाइक के रुकते ही युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती पहले सड़क पर गिर गयी। इसके कुछ ही देर बाद युवती उठ गई और महिला सिपाही से उलझने लगी। इस दौरान महिला सिपाही के कान में चोट लग गयी, जिससे खून गिरने लगा।
इस मामले पर ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा से जा रहे बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन वे उल्टे जवानों के साथ ही भिड़ गए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग