काशीचक (नवादा)। : देशभर में बेटियां अपनी प्रतिभा और हुनर से अपने इलाके और अपने माता पिता के नाम के साथ गांव और जिले का नाम रौशन कर रही है। इसी कड़ी में प्रखंड के रेबरा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना सिंह के प्रपौत्री कनिय अभियंता निरंजन कुमार की पुत्री डॉ स्निंग्धा सुरभि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा पुणे में स्थापित सशस्त्र सेना चिकित्सा कॉलेज एएफएमसी से मेडिकल उत्तीर्ण होकर सेना में सेवा देगी ।
पिता निरंजन कुमार मां रिंकी देवी बताते हैं कि 25 मई को कॉलेज द्वारा आयोजित पास आउट परेड में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के हाथों मेंडल प्राप्त कर देश की सेवा करने जाएंगी । मालूम हो कि इस कॉलेज से निकलने वाले छात्रों को भारतीय सेना के तीनों अंगों में सेवा दे सकता है ।
एएफएमसी, पुणे से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने के बाद कमीशन प्राप्त अधिकारी का दर्जा दिया जाता है । डॉ स्निंग्धा सुरभि वाल्य काल से ही प्रतिभावान थी। क्लास एक से दस तक संत जोसेफ स्कूल पटना के अपने क्लास में हमेशा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई । 10+2 संत माइकल से करने के उपरांत 2016 में नीट परीक्षा में पहले प्रयास में 1800 वां रैंक लाकर पटना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया इसी बीच एएफएमसी पुणे का रिजल्ट आने पर पटना मेडिकल कॉलेज को छोड़कर देश सेवा करने का जज्बा लेकर एएफएमसी में नामांकन कराई कड़ी मेहनत के बाद अब डॉ स्निंग्धा सुरभि का देश सेवा करने का सपना सफल हुआ है । दादा राम चरित्र सिंह सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता शालीग्राम सिंह बताते हैं कि बच्चे से ही देश भक्त थीं । चाचा अभय कुमार पत्रकार बताते हैं कि सुरभि परिवार के नाम के साथ गांव और जिले का मान बढ़ाते हुए महिलाओं का मान बढाते हुए लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव