राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 24 अप्रैल, 2021 को रक्सौल से किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
01321 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर थाणे 21.43 बजे, भिवंडी रोड से 22.23 बजे, वसई रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन सूरत से 03.05 बजे, वडोदरा से 05.10 बजे, रतलाम से 09.35 बजे, कोटा से 14.55 बजे, सवाई माधोपुर से 16.45 बजे, बयाना से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 22.10 बजे, टुण्डला से 23.35 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 05.15 बजे, ऐशबाग से 07.20 बजे, गोण्डा से 11.35 बजे, बस्ती से 13.40 बजे, गोरखपुर से 16.05 बजे, पनियहवा से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 20.00 बजे तथा बेतिया से 21.05 बजे छूटकर रक्सौल 23.45 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 01322 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल, 2021 को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया से 16.45 बजे, नरकटियागंज से 17.50 बजे, पनियहवा से 19.20 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.10 बजे, गोण्डा से 02.15 बजे, ऐषबाग से 06.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.40 बजे, टुण्डला से 14.15 बजे, आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, बयाना से 18.45 बजे, सवाई माधोपुर से 21.05 बजे, कोटा से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 04.20 बजे, वडोदरा से 08.45 बजे, सूरत से 10.45 बजे, वसई रोड से 14.20 बजे, भिवंडी रोड से 15.00 बजे तथा थाणे से 16.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग