- क़ोरोना से बचना है तो दो गज़ दूरी के साथ मास्क है जरुरी – डॉ. आशुतोष मानव
ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा ( नालंदा )। थाना क्षेत्र के स्थानीय दलित मुहल्ला अम्बेडकर नगर सहित कई स्थानों में घूम – घूम कर बिना मास्क पहने लोगों को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने जागरुक करते हुए सचेत किया। उन्होंने मास्क वितरण सह जागरुकता अभियान के क्रम में साफ़ तौर पर कहा कि अगर समय रहते नहीं चेते तो पूरी मानव जाति को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। क़ोविड १९ के नियमों का पालन करते हुए घर से बाहर निकलें और ख़ुद को सुरक्षित रखते हुए सबको सावधान भी करते रहें। डॉ. मानव ने कई गलियों में घूम- घूम कर पुरुष- महिलाओं एवं बच्चों से अनुरोध किया कि भयंकर महामारी के इस दौर में बिना मास्क घर से भूलकर भी न निकलें तथा समय समय पर साबुन से हाथ को धोते रहें। उन्होंने कहा कि ख़ासकर बच्चों एवं बुजुर्गों पर भी ध्यान दें ताकि वे इस महामारी की चपेट में आने से बच सके। इस दौरान लोगों को क़ोरोना के ख़तरे के बारे में विस्तार से बताते हुए सामाजिक- शारीरिक दूरी बनाने पर भी बल दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में श्रवण रविदास, संजीत कुमार, परमानंद कुमार, राहुल राज, सीमा कुमारी, पार्वती देवी, रामेश्वर प्रसाद, सिकंदर यादव, नरेश प्रसाद समेत कई लोग थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव