- शहीदों की याद में उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर रखा गया 2 मिनट का मौन
ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
थरथरी (नालंदा)। भाकपा माले का 52वाँ स्थापना दिवस ग्राम गंगा विवाह में शहीद महावीर यादव, हरेंद्र महतो, देवेंद्र पासवान के शहीद स्मारक पर फूल माल्यार्पण कर 2 मिनट का शोक श्रद्धांजलि दी गई एवं झंडोत्तोलन किया गया। स्थापना दिवस के अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद यादव ने किया और संबोधित करते हुए कहा किया आज पार्टी का 52 वा वर्षगांठ शहीद स्मारक स्थल पर मना रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार के द्वारा किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला विरोधी नीतियों से देश की जनता संकट से गुजर रहा है। कोरोना का भय दिखाकर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों के ऊपर शोषण और दमन की जा रही है। केंद्र व राज्य सरकार से अपील है कि कोरोना के उपचार के लिए पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर बेहतर उपचार करने, बाहर से आ रहे मजदूरों को उचित जांच करने, कोरोटांइन सेंटर खोलने, सभी बेरोजगार मजदूरों को प्रतिमाह दस हजार गुजारा भत्ता देने, व पढ़ने लिखने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप व 4G मोबाइल देने, प्रति परिवार को 15 किलो प्रतिमाह 6 माह तक राशन मुहैया कराने की मांग करते हैं। इस मौके पर पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, माले नेता शिवनंदन बिंद, इंद्रदेव बिंद, अनिल रविदास, विमल बिंद, बखोरी बिंद सहित दर्जनों लोग शामिल थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव