राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा वी बिजनेस ने पोस्ट-पेड प्लान्स की व्यापक रेंज पेश की है जिसे खासतौर पर कारोबारों एवं कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है। वी बिजनेस प्लस उद्योग जगत का अग्रणी मोबिलिटी समाधान है, जो आज के गतिशील कार्यबल को अपने पोस्ट-पेड प्लान्स के साथ एक दूसरे के साथ जुड़े रहने, काम करने, कम्युनिकेट करने और बहुत कुछ करने का मौका प्रदान करता है। रु 299 से शुरू होने वाला वी बिजनेस प्लस उद्यमों, छोटे कारोबारों और उनके कर्मचारियों को प्रभावी एवं सुरक्षित तरीके से एक दूसरे के साथ जुड़े रहने में मदद करता है, फिर चाहे वे कहीं से भी काम करें। वॉइस एवं डेटा प्लान के दायरे से बाहर जाकर, वी बिजनेस प्लान्स कई प्रकार की वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेषन टैकिंग, डेटा पूलिंग एवं एंटरटेनमेन्ट आदि।
वी बिजनेस की ओर से पेश किए गए पोस्ट-पेड प्लान ऐसे समय में लाए गए हैं जब कारोबार- खासतौर पर एसएमई एवं स्टार्ट-अप्स- काम के हाइब्रिड तरीके अपना रहे हैं और कनेक्टिविटी के किफायती, सुविधाजनक एवं सुरक्षित समाधान चाहते हैं। अभिजीत किशोर, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस आफिसर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘वी बिजनेस उद्यमों, एसएमई और स्टार्ट-अप्स के लिए डिजिटल रूपान्तरण को सक्षम बनाने पर ध्यान केन्द्रित करता है। प्रत्यास्थ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक मोबिलिटी समाधान आज संगठनों एवं उद्यमों के लिए समय की मांग बन गए हैं। वी बिजनेस प्लस, उद्योग जगत में अग्रणी समाधान है, जो कारोबारों की डेटा सुरक्षा, कर्मचारी सुरक्षा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करता है। कारोबार के उद्देश्यों एवं कर्मचारियों की मोबिलिटी संबंधी जरूरतों के बीच तालमेल बनाते हुए वी बिजनेस प्लस आज के हाइब्रिड कार्यस्थलों पर एक दूसरे के साथ जुड़ने, कम्युनिकेट अरने और आपसी तालमेल में काम करने का सहज डिजिटल अनुभव प्रदान करता है।’’
वी बिजनेस प्लस कारोबारों एवं पेशेवरों को कनेक्टिविटी के दायरे से बाहर जाकर ढेरों वैल्यू एडेड फायदे प्रदान करता है। उदाहरण के लिए मोबाइल सिक्योरिटी के द्वारा डिवाइस के खो जाने, वायरस, स्पायवेयर, खतरनाक वेबसाईट, बुरे ऐप एवं नकली वेबसाईट्स आदि से सुरक्षा प्रदान करता है। लोकेशन टैकिंग एक शक्तिशाली रिसोर्स-टैकिंग सिस्टम है जिसे द्वारा उद्यम आज के जोखिम भरे वातावरण में सुरक्षा के लिए अपने फील्ड रिसोर्सेज को मानिटर कर सकते हैं। यूनिक डेटा पूलिंग फीचर कोरपोरेट अकाउन्ट के लिए डेटा पूल उपलब्ध कराकर डेटा कवरेज को नियन्त्रित करने में मदद करता है। उद्यम और कामकाजी पेशेवर पुरस्कार विजेता वी बिजनेस मोबिलिटी प्लेटफार्म एवं वी ऐप पर वी बिजनेस प्लस का सहज डिजिटल अनुभव पा सकते हैं।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन