राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। लीवॉइस एक नए स्प्रिंग कैंम्पेन की शुरूआत करने जा रहा है ‘‘बाय बेटर, वियर लाँगर’- जो परिधानों के उत्पादन एवं उपयोग के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभावों पर हमारी साझा जिम्मेदारी की बात करता है तथा इसके बारे में जागरुकता बढ़ाता है। बदलावकतार्ओं के प्रेरक समूह- जेडेन स्मिथ, जिये बस्टिडा, मेलाटी विजसेन, जियुहटजकेटल, एम्मा चैम्बरलेन और मार्कस रैशफोर्ड एमबीई- के साथ यह मल्टी-प्लेटफार्म ग्लोबल ऐड कैंम्पेन गुणवत्तापूर्ण कपड़ों के निर्माण के लिए लीवॉइस की प्रतिबद्धता को दशार्ता है, जो कई पीढ़ियों तक चलते रहें। धरती के भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने वाले छह कार्यकतार्ओं का जोश इसके माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
आखिरकार लीवॉइस की डेनिम सिर्फ कुछ सीजन तक नहीं बल्कि कई पीढ़ियों तक पहनने के लिए बनाई जाती हैं। इसलिए इस अभियान के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे सोच-समझ कर अपने कपड़ों का चुनाव करें यानि हर आइटम को लम्बे समय तक पहनें, उदाहरण के लिए सैकण्ड हैण्ड खरीदें या हमारे इन-स्टोर टेलर शाप का उपयोग कर अपने परिधानों की लाईफ बढ़ाएं। जेनिफर से, ब्राण्ड प्रेजीडेन्ट ने कहा। ‘‘एक ऐसी कंपनी के रूप में जो हमेशा से पर्यावरण के अनुकूल समाधान लाने में अग्रणी रही है, इन युवा लीडर्स के माध्यम से हम अपनी आवाज को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। अगर हम एक साथ मिलकर काम करें तो हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं और हमें खुशी है कि धरती पर प्रभाव को कम करने में योगदान देने के लिए हमें उनके साथ साझेदारी का अवसर मिला है।
बाय बेटर, वियर लाँगर में स्थायी उत्पादन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लीवॉइस के मौजूदा प्रयास भी शामिल हैं: पर्यावरण के अनुकूल, पानी को बचाने वाली आधुनिक तकनीकों एवं सामग्री जैसे काटन हैम्प एवं आर्गेनिक काटन में निवेश, निर्माण में कम पानी के उपयोग के साथ लीवॉइस प्राकृतिक संसाधानों पर दबाव कम करने के लिए प्रयासरत है, ताकि परिधान उद्योग को जहां तक हो सके, पर्यावरण एवं धरती के अनुकूल बनाया जा सके। हमारा मानना है कि फैशन उत्पादन एवं उपभोग असतत स्तर तक पहुच चुका है: 2005 और 2020 के बीच दुनिया भर में कपड़ों का उपभोग दोगुना हो गया है। हमारे वार्डरोब में बहुत से आइटम शामिल होते हैं लेकिन हम इन्हें कम बार पहनते हैं। 15 साल पहले तक हम अपने कपड़ां का जितना उपयोग करते थे, आज उसका आधा उपयोग करते हैं। यही कारण है कि हम ‘‘बाय बैटर, वियर लोंगर’’ का आह्वान लेकर आए हैं- ताकि हम उपभोक्ताओं को कपड़ों के ज्यादा इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर सकें।
आप एक बदलाव महसूस करते हैं जब आपके पास ऐसी जीन्स हो जो सिर्फ आपके लिए हो या जब आप सैकण्ड हैण्ड जीन्स लेकरआएं। लीवॉइस की जीन्स बेहतर और लम्बी चलने वाली होती है। यह जहां एक ओर शरीर के लिए लम्बे समय तक आरामदायक रहती है, वहीं भावनात्मक रूप से भी टिकाउ होती है। अपने इन्हीं मूल्यों के साथ हम उपभोक्ताओं को प्रेरित करते हैं कि टिकाउ डिजाइनिंग और गुणवत्ता में निवेश करें। पाल डिलींगर, वीपी प्रोडक्ट इनोवेशन ने कहा।
हमारे कैंपेन के पार्टनर्स इन्हीं प्रयासों के लिए हमारे जुनून एवं हमारी भावनाओं को साझा करते हैं। एम्मा चैम्बरलेन अपनी पीढ़ी की आवाज हैं, वे सही मायनों में फैशन प्रेमी हैं जो थ्रिफ्टेड जीन्स को पसंद करती हैं। सैकण्डहैण्ड और पुरानी चीजों से फिर से कुछ नया बनाने में भरोसा रखती हैं। लम्बे समय तक ब्राण्ड पार्टनर और एक समान सोच वाले विचारक जेडन स्मिथ पानी में रूचि रखते हैं और यही कारण है कि वे धरती पर मौजूद इस सीमित संसाधन को बचाने के लिए जागरुकता बढ़ा रहे हैं। मार्कस रैशफोर्ड एक इंग्लिश फुटबालर एवं परोपकारी हैं तथा वंचित समुदायों के युवाओं के लिए काम करते हैं। बाय बेटर, वियर लाँगर कैंपेन का संचालन दुनिया भर में लीवॉइस के सभी प्लेटफार्म्स-डिजिटल, सोशल और ब्राडकास्ट- पर किया जाएगा। यह अभियान संदेश देगा कि दुनिया भर में कंपनियों और उपभोक्ताओं को सतत भविष्य पर विचार करना चाहिए। अगले कुछ महीनों में हम इन युवाओं की आवाज की कहानियों को साझा करेंगे और उन बदलावकतार्ओं को रोशनी में लाते रहंगे, जिन्होंने हम सभी के लिए आने वाले कल को समावेशी एवं पर्यावरण्ण अनुकूल बनाने का प्रयास किया हो।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन