नई दिल्ली, (एजेंसी)। संयुक्त किसान मोर्चे (एसकेएम)ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर राजमार्गों के एक ओर का रास्ता कोविड-19 संकट के मद्देनजर ऑक्सीजन टैंकरों एवं एम्बुलेंस का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए खोल दिया गया है। बहरहाल, एसकेएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अवरोधक नहीं हटाए हैं। किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर कई महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। एसकेएम ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि सिंघु बॉर्डर पर राजमार्ग के एक तरफ का रास्ता चिकित्सीय आॅक्सीजन ले जा रहे वाहनों को रास्ता देने के लिए खोला जाएगा। इसने एक बयान में कहा कि किसानों ने राष्ट्र हित में दिल्ली की सीमाओं पर सड़कों का एक तरफ का रास्ता आपात सेवाओं के लिए पहले ही खोल दिया है।
एसकेएम ने कहा कि सिंघु, गाजीपुर, टीकरी और शाहजहांपुर पर स्वयंसेवी कोविड-19 योद्धाओं की भूमिका लगातार निभा रहे हैं और हर सीमा पर आपात सेवाओं का प्रबंध किया गया है। इसने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक अवरोधक नहीं हटाए हैं और दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों को किसानों के प्रदर्शन के कारण कोई दिक्कत नहीं हो रही है। संगठन ने कहा कि किसान कोविड-19 योद्धाओं की उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि एसकेएम किसान समाज कल्याण संगठनों एवं चिकित्सकों की मदद से प्रदर्शन स्थलों पर किसानों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन