पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। राज्य में रोजाना 12 हजार से नए मामले सामने आ रहे हैं। आॅक्सीजन और दवाओं के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्रंटलाइन कर्मियों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों से उन्हें सम्मान देने को कहा है।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।’
इसके अलावा उन्होंने बिहार की जनता से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही उनसे सरकार का सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।’
एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में जरूरत के मुताबिक वाक इन इंटरव्यू कर अस्थायी नियुक्ति की जाए। बता दें कि कोरोना से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। एक मई से 18-45 साल की उम्र के लोगों को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल