पटना: बिहार में मंगलवार को 12,604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 1837 नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। औरंगाबाद में 622, बेगूसराय में 611, गया में 769, सारण में 543 और पश्चिमी चंपारण में 639 नए संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 328 सैम्पल की कोरोना जाँच की गई।
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और इलाज के दौरान लगातार हो रही संक्रमितों की मौत से लोग सहम गए हैं। सूबे में अबतक 35 दिनों में इस वर्ष 594 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है जबकि पिछले वर्ष 146 दिनों में 537 संक्रमितों की मौत हुई थी। राज्य में इस वर्ष कोरोना संक्रमितों के दम फूलने और आॅक्सीजन की कमी के कारण मौत की संख्या बढ़ी है। जबकि पिछले वर्ष संक्रमितों की सर्दी, खांसी, बुखार, हृदय रोग, किडनी रोग और कैंसर जैसे रोगों से ग्रसित होने के कारण मौत हुई थी।
पांच दिनों में राज्य में 258 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि 2020 में 16 अगस्त के पूर्व पांच दिनों में 68 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल तक राज्य में 1897 संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि 25 अप्रैल तक संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 2155 हो गई। वहीं, पिछले वर्ष 12 अगस्त तक 474 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि 16 अगस्त 2020 तक संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 537 हो गयी थी। राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की मौत की दर 0.5 फीसदी है। जबकि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण काल में 16 अगस्त को संक्रमितों की मौत की दर 1.0 फीसदी थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल