- जनप्रतिनिधियों के साथ माले के नेताओं ने किया घटना का विरोध
- माले ने दोषियों को फांसी के साथ ही मृतक के आश्रितों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की
राष्ट्रनायक न्यूज।
कराय (नालंदा)। ग्रामीणों हत्याकांड और दुष्कर्म पर रोड जाम कर दिया। इस घटना की जांच के लिए भाकपा माले के कराय प्रखंड प्रभारी अरुण यादव प्रखंड कमेटी सदस्य एवंम करौता पंचायत के मुखिया उमेश जमादार, प्रखंड कमेटी सदस्य विजय यादव खेत ग्रामीण मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य शिव शंकर प्रसाद अखिल भारतीय किसान महासभा हिलसा कराए के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने घटना की जांच की। नेताओं ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला दिल्ली में हुए निर्भया कांड जैसे सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना है। वहीं भाकपा माले के नेताओं ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए दोषियों को फांसी और मृतक के आश्रितों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की है। राजनंदन मांझी चंद्रपुरा के रहने वाले मृतिका के पिता और मृतिका के मां का नाम मंजू देवी है। मृतिका चंद्रावती कुमारी जिसका उम्र 8 वर्ष है। शाम में पशु के लिए घास गढ कर घर आती है संध्या में मृतिका के पिता जब घर वापस नहीं आते हैं तो पिता की खोज में मृतिका घर से बाहर निकलती है जो पुनः घर नहीं लौटी। घटनास्थल की जांच और मृतिका केस शरीर पर जख्म के निशान से यह प्रतीत होता है कि पीड़िता को मकई के खेत में सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर साक्ष को छिपाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन