पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस संख्या में कल सामने आए मामलों के मुकाबले मामूली अंतर है। बिहार में कल 13,374 नए मरीज मिले थे। वहीं आज राजधानी पटना में सर्वाधिक 1128 नए संक्रमित मिले हैं।
बेगूसराय में 666, गया में 1128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483 पश्चिमी चंपारण में 590 नए संक्रमितों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में 97,972 सैंपल की जांच हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने ऑनलाइन मीडिया से बातचीत में बताया कि 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का निबंधन जारी रहेगा किंतु टीकाकरण स्थल का चयन नही हो सकेगा। एक मई से टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि आइजीआईएमएस, पटना को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है और सभी बेड का उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए शुरू करने का निर्देश दिया गया है। कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग का पुन: आकलन करने और संशोधित मांग पत्र तैयार करने का निर्देश सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को दिया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल