पटना: बिहार में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यभर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने लोगों की मदद के लिए उठ खड़ा होने का फैसला किया है। दो दिन पूर्व पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार की ऑनलाइन हुई बैठक में कोविड-19 के संक्रमितों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्णय लिया गया और इसके लिए राज्यस्तर पर पॉलिटेक्निक छात्रसंघ ने एक टेलीग्राम एप पर बिहार स्तरीय कोविड-19 हेल्प ग्रुप बनाया है।
पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार के अध्यक्ष मनीष राज उर्फ राजेश राज की अध्यक्षता में संघ द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, महासचिव मो. अहमद एवं संचालक हर्ष कुमार की एक राज्य स्तरीय टीम भी बना दी गई है। यह टीम बिहार के किसी भी व्यक्ति को कोविड संक्रमण के कारण होने वाली किसी भी तरह की परेशानी का हल ढूंढ़ने में मददगार बन रही है।
अध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि अबतक उनके टेलीग्राम एप पर पटना, दरभंगा समेत आधा दर्जन जिलों से करीब दर्जन भर लोगों ने मदद की गुहार लगाई है। बकौल अध्यक्ष छात्र संघ की कार्यकारिणी के 100 से अधिक सदस्य व पदाधिकारी, जो राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र हैं, कोरोना संक्रमितों की मदद में जुट गए हैं। आॅक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने, अस्पतालों में बेड दिलाने, दवाई-भोजन की व्यवस्था करने समेत तमाम तरह की परेशानियों में वे लोगों के साथ खड़े हैं। कहा कि पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार द्वारा अन्य प्रदेशस्तरीय व जिलास्तरीय कार्यकरिणी की सूची व संपर्क सूत्र भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार द्वारा कुछ डॉक्टर सदस्यों के हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गए हैं। जरूरतमंद लोग इन डॉक्टरों से फोन पर नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं व अन्य समस्या हेतु व पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार प्रदेश स्तरीय सदस्यों पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं ’


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग