ब्रजेश कुमार। जिला संवादाता।
नालन्दा (बिहार)। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उपस्थित इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिलाध्यक्ष कॉमरेड विरेश कुमार ने व्यान जारी कर कहा है कि दुनिया के निर्माणकर्ता मजदूर होते हैं पर हमारे देश में मजदूरों के हक को मारा जा रहा है, देश में एनडीए सरकार नरेन्द्र मोदी ने मजदूरों के 44 श्रम कानून को खत्म करके 4 कोड बनाया है और काम का समय 12 घंटा बनाया है। भाकपा माले कड़ी निंदा करते हुए रद्द करने की मांग करता है और काम करने की समय 8 घंटा मांग करता है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के नाम पर पीएम केयर कोष बनाया गया जिसमें 2000 करोड़ रुपया जमा हुआ,फिर भी देश के अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया।
भाकपा माले ने किया यह मांग
देश के तमाम सरकारी व नीजी अस्पतालों में कोविड 19 का इलाज मुफ्त में प्रारंभ करो! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्तीफा दो ! कोविड 19 से मरने वाले सभी व्यक्ति के आश्रित को 20-20 लाख रुपया मुआवजा व एक एक परिवार को नौकरी दो ! कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकताओं का नाम सुधीर रविदास, रामप्रवेश रविदास, स्वारथ रविदास, रामश्रृगांर रविदास, संजीव रविदास, विजय कृष्णा, रिपु कुमार, रंजन रविदास, सुनील रविदास, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, नीशु कुमार, रोहित कुमार, रौशन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थें।
कॉमरेड विरेश कुमार, जिलाध्यक्ष इनौस नालंदा


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत