पटना: कोरोना काल में अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए दिए हैं। वैशाली के जिला योजना पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोविड मरीजों को समुचित चिकित्सा के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आवंटित राशि से राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर के रेफरल अस्पताल मोहनपुर एवं बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत पीएचसी बिदुपुर को जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण खरीदने को एक करोड़ राशि आवंटित की जाती है।
तेजस्वी ने इस राशि से दोनों अस्पतालों को सौ-सौ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, 50-50 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ट्रॉली, 50-50 ऑक्सीजन फ्लो मीटर, 200 ऑक्सीजन मॉस्क, 50-50 मरीज बैड गद्दा सहित, सौ-सौ बेडशीट और 10-10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इन उपकरणों को खरीदने में राशि कम पड़े तो बताया जाए ताकि और पैसा आवंटित किया जा सके।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल