नई दिल्ली, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 200 के आंकड़े पार करने के बावजूद उसके रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब चुनावी रणनीति बनाने से दूरी बना ली है। प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे चैनल से कहा कि वह चुनाव रणनीतिकार के रूप में अब आगे किसी दल के लिए काम नहीं करेंगे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार की थी। प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी और वही होता दिखाई दे रहा है।
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को धर्म का इस्तेमाल करने देने से लेकर मतदान कार्यक्रमों और नियमों में ढील देने तक, निर्वाचन आयोग ने भगवा पार्टी की सहायता करने के लिए सब कुछ किया। प्रशांत किशोर ने इस तरह का पक्षपाती निर्वाचन आयोग कभी नहीं देखा, उसने भाजपा की मदद के लिए तमाम कदम उठाए। फिलहाल प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार भी हैं। अब देखना होगा कि क्या वे पंजाब में चुनावी रणनीति बनाते हैं या नहीं बनाते हैं? परंतु प्रशांत किशोर का यह फैसला हैरानी भरा है। इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर भाजपा 100 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती है तो वह कभी चुनावी रणनीति नहीं बनाएंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण