राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। रेल प्रशसन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड पर स्थित स्वामी नारायण छपिया-मसकनवा स्टेशनों के बीच मानवित समपार संख्या-235 सी पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिये 6 मई,2021 को ब्लाक दिये जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा ।
मार्ग परिवर्तन –
- कोचूवेली से 04 मई,2021 को चलने वाली 012512 कोचूवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- मथुरा से 05 मई,2021 को चलने वाली 05118 मथुरा जं0-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 05 मई,2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
गाड़ियों का नियंत्रण-
- 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 06 मई,2021 को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे पर 06 मई,2021 को 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल