पटना: 01ली मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की मंजूरी देने के बाद इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च ने अच्छी खबर दी है। इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट कोरोना वैरिएंट को भी खत्म कर देती है। इंस्टीट्यूट ने अपनी स्टडी के आधार पर बताया है कि ब्राजील वैरियंट, यूके वैरियंट और साउथ अफ्रीकन वैरियंट पर भी यह वैक्सीन असरदार है और उन्हें भी यह समाप्त कर देती है। वैक्सीन के ट्रायल में स्वदेशी कोवैक्सिन का नतीजा काफी बेहतर निकला है। फेज-3 के क्लिनिकल ट्रायल के आखरी नतीजे के अनुसार यह वैक्सीन 81 फिसदी असरदार साबित हुआ है। इस वैक्सीन को सरकार ने जनवरी के पहले सप्ताह में इमरजेंसी अप्रुवल दिया था। सरकार का यह फैसला फेज -3 के नतीजे देखे बिना ही इमरजेंसी अप्रुवल थी, इसके के खिलाफ विशेषज्ञ थे।
सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को केन्द्र सरकार ने टीका उत्पादन बढ़ाने के लिए साढ़े चार हजार करोड़ रुपये देने और विदेशी टीकों के आयत पर सीमा शुल्क में दस फिसदी छूट देने का संकेत भी दिया था। ये दोनों निर्णय टीकों की कमी दूर करने के लिहाज से महत्तवपूर्ण था। इसमें कोई संदेह नही कि देश में टीकों की भारी कमी है और इससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। पिछले हफ्ते के आँकड़े इस बात की पुष्टि भी करते है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन के नये रेट फिक्स कर दिए है, जिसमें प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड वैक्सीन 600 रुपये में और अन्य अस्पतालों को 250 रुपये में दी जा रही है। वहीं राज्यों के लिए वैक्सीन का दाम 400 रुपये और केन्द्र सरकार को पहले की तरह 150 रुपये में मिल रही है। देश में टीका करण इस वर्ष 16 जनवरी को शुरू हुआ था। उस समय से अब तक लगभग 15 करोड़ लोगों को टीके लग चुके हैं। दुनियाँ में सबसे तेज टीकाकरण बाले देशों में भारत पहले नम्बर पर है। लेकिन अभी तक कुल आबादी के लगभग 9 फीसदी हिस्से का ही टीकाकरण हो सका है। भूटान जैसे देश में टीकाकरण की प्रतिशत 60 से अधिक हो गया है। अमेरिका में 57 प्रतिशत और ब्रिटेन में 60 प्रतिशत है। विशेषज्ञ का कहना है कि देश में प्रतिरोधी क्षमता हासिल करने के लिए 75 फिसदी आबादी का टीकाकरण जरुरी है। इस कार्य के लिए अभी से औसतन 32 लाख टीके रोज लग रहे है, इसे और ज्यादा बढ़ाने की जरुरत है। कोरोना वैक्सीन के लिए 1 मई से लगने बाले वैक्सीन केलिए 18 साल से ऊपर के लोगों ने पहले दिन कोविन ऐप पर 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके लिए 28 अप्रील (बुधवार) से Cowin और Aarogya Setu ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग