पटना: बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार खराब हो रही है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार सरकार को नकारा, विफल और निकम्मा करार दिया है। आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार वैक्सीन, आॅक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है। इसका दोषी मैं एनडीए सांसदों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानता हूं।
सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार से एनडीए के 40 में से 39 लोकसभा सांसद, 9 राज्यसभा सांसद, 5 केंद्रीय मंत्री हैं। 16 वर्षों से एनडीए के सीएम नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं फिर भी बिहार वैक्सीन, आॅक्सीजन और बेड की उपलब्धता में सबसे नीचे है। इतनी बेशर्म, विफल, नाकारा व निक्कमी सरकार पृथ्वी ग्रह पर कहीं और नहीं मिलेगी।’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता ने कहा, ‘चमकी बुखार, बाढ़-सुखाड़, श्रमिकों का पलायन, कोरोना इत्यादि में बिहार को कभी भी केंद्र का सकारात्मक सहयोग नहीं मिला। बिहारवासियों ने लोकसभा में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया लेकिन केंद्र की पक्षपाती नीतियों, निर्णयों से ऐसा प्रतीत होता है मानों केंद्र बिहार को देश का अभिन्न अंग नहीं मानती।’
उन्होंने नीतीश कुमार को दोषी करार देते हुए कहा, ‘जनसंख्या व क्षेत्रफल के साथ साथ गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और कोरोना संक्रमण दर इत्यादि में बिहार देश के अव्वल प्रदेशों में है लेकिन बिहार को उस अनुपात में केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलता। इसका दोषी मैं एनडीए के 48 सांसदों, बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानता हूं।’


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग