पटना: कोरोना काल में इंसानियत के दम तोड़ने की घटनाएं रोजाना सामने आती रहती हैं। इस समय पर अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। किसी की छोटी सी मदद भी किसी के लिए संजीवनी का काम करती है। ऐसा ही एक मामला पटना के पत्रकार नगर थाने में देखने को मिला। जहां एक पति ने पत्नी और मासूम बच्चे से मुंह मोड़ लिया। महिला ने पुलिसवालों को रोते-रोते अपना दर्द सुनाया।
मासूम बच्चे को लेकर थाने पहुंची महिला का नाम ज्योति है। उसे अपने छोटे से बच्चे की परवरिश की चिंता सता रही है। पत्रकार पत्रकार नगर के थानेदार ने न केवल महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया बल्कि उसके पति को फोन करके चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने महिला और बच्चे को तुरंत नहीं अपनाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
इसके अलावा थानेदार ने ज्योति के मासूम बच्चे को बिस्किट और कुछ आर्थिक सहायता दी। साथ ही कहा कि यदि खाने की कोई दिक्कत होती है तो वे अपने बच्चे के साथ रोज थाने से सुबह-शाम का खाना लेकर जा सकती है। थानेदार मनोरंजन भारती का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हो रही है इसलिए हमारे पास पर्याप्त समय है। इसलिए हम महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन