पटना: कोरोना काल में इंसानियत के दम तोड़ने की घटनाएं रोजाना सामने आती रहती हैं। इस समय पर अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे हैं। किसी की छोटी सी मदद भी किसी के लिए संजीवनी का काम करती है। ऐसा ही एक मामला पटना के पत्रकार नगर थाने में देखने को मिला। जहां एक पति ने पत्नी और मासूम बच्चे से मुंह मोड़ लिया। महिला ने पुलिसवालों को रोते-रोते अपना दर्द सुनाया।
मासूम बच्चे को लेकर थाने पहुंची महिला का नाम ज्योति है। उसे अपने छोटे से बच्चे की परवरिश की चिंता सता रही है। पत्रकार पत्रकार नगर के थानेदार ने न केवल महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया बल्कि उसके पति को फोन करके चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने महिला और बच्चे को तुरंत नहीं अपनाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
इसके अलावा थानेदार ने ज्योति के मासूम बच्चे को बिस्किट और कुछ आर्थिक सहायता दी। साथ ही कहा कि यदि खाने की कोई दिक्कत होती है तो वे अपने बच्चे के साथ रोज थाने से सुबह-शाम का खाना लेकर जा सकती है। थानेदार मनोरंजन भारती का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हो रही है इसलिए हमारे पास पर्याप्त समय है। इसलिए हम महामारी में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल