पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश स्वास्थ विभाग को दिया है। ताकि अधिक-से-अधिक संक्रमितों का पता चल सके। साथ ही उन्होंने टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की व कई निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा, संक्रमितों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करें। स्वास्थ विभाग इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से बेहतर प्रबंधन के साथ काम करे। सरकार की तरफ से राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया गया है। राज्य सरकार की तरफ से नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अधिक-से-अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए तेजी से कार्य करें। सभी लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सजग और सचेत रहना है। लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें। आपस में दूरी बना कर रखें।
वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पंचायती राज विभाग ने राज्य की ग्राम पंचायतों में कार्यरत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों को कई कार्य सौंपे हैं। इस बाबत सभी जिलों को सोमवार को विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। विभाग ने पूरी तत्परता से तुरंत इस पर अमल का निर्देश दिया है। इन समितियों को कहा गया है दूसरे राज्यों से कोई व्यक्ति गांव में आते हैं, इसकी सूचना तत्काल बीडीओ तथा वहां के चिकित्सा पदाधिकारी को दें। सूचना मिलने के बाद बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे। साथ ही वार्ड समिति अध्यक्ष को यह भी निर्देश है कि अगर कोरोना को लेकर जारी नियमों का कोई उल्लंघन करता है, इसकी सूचना स्थानीय थाना को तत्काल दें। ऐसे लोगों पर तुरन्त कार्रवाई हो।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश वार्ड समितियों को दिया है। प्रभावित क्षेत्र में घर-घर जाकर संक्रमितों की खोज करने में स्थानीय प्रशासन की सहायता करेंगे। वार्ड में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों जैसे उच्च जोखिम वर्ग वाले सदस्यों पर विशेष ध्यान देना है। वार्ड समिति अध्यक्ष कोरोना पीड़ित परिवार से फोन कर नियमित संपर्क करेंगे व सहयोग प्रदान करेंगे। मास्क का प्रयोग करने को लेकर लोगों को प्रेरित करेंगे। हाथ धोने की आदत डालने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संदेश प्रसारित करेंगे। डुगडुगी के माध्यम से जागरूकता सुनिश्चित करेंगे। कोरोना से संबंधित किसी भी घटना की सूचना तत्काल स्थानीय नियंत्रण कक्ष को देंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल