शाहजहांपुर। समीपवर्ती दनियावां गाँव स्थित पशु अस्पताल में कार्यरत निजी टीकाकर्मी व डेटा आॅपरेटर जो कई किलोमीटर दूर जाकर पशुओं खासकर दुधारू पशुओं की बिभिन्न रोगों की चिकित्सा करते हैं उनका मानदेय काम रहने से उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है।निजी टीका कर्मी कौशलेंद्र कुमार (मुरेड़ा), मनोज पासवान, राजेश कुमार अनुभवी,संजीव कुमार व बिपत कुमार ने बताया कि दुधारू पशुओं के कृत्रिम गभार्धान के लिये वे और उनके कई साथी सुदूरवर्ती शोहपर, खरभैया, नियामतपुर व सरथुआ गाँव तक 10 किलोमीटर की दूरी तय करके जाते हैं लेकिन उनको प्रति टीका मात्र 4 रुपए और ईयर टैगिंग के लिए मात्र 9 रुपये दिए जाते हैं जो काफी कम है।इस संबंध में दनियावां पशु हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ0 गौरव कुमार ने बताया कि इनपर वर्कलोड ज्यादा है मानदेय में बढ़ोतरी के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी कार्यालय को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अबतक उनके केंद्र के एरिया में दनियावां, मछरियावां और सालारपुर में कुल 7519 पशुओं का ईयर टैगिंग किया गया है।डेटा आॅपरेटर चंचल कुमारी के मानदेय बढ़ोतरी के लिए भी वे प्रयासरत हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग