- सिविल सर्जन ने किया कौआकोल पीएससी का औचक निरीक्षण
राष्ट्रनायक न्यूज।
कौआकोल। नवादा के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान वे अस्पताल में व्याप्त खामियां देखकर काफी भड़क उठे एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं सिविल सर्जन ने पीएचसी में उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। सिवल सर्जन के औचक निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल समेत दो चिकित्सक गायब पाए गए। जिस पर उन्होंने स्पष्टीकरण करने की बात कही। सिविल सर्जन डॉ० मोहन ने पीएचसी में दवा भण्डार कक्ष,कोविड वार्ड आदि का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोरोना टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य मे तेजी लाने तथा डाटा को अपलोड करने का निर्देश दिया।


More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम