राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा कोरोना वायरस (covid-19)के नए स्ट्रेन के संक्रमण की रोकथाम एवं अपने कर्मचारियों स्वास्थ्य बचने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०एम एस नबियाल के नेतृत्व में मंडल चिकित्सालय वाराणसी में जिला प्रशासन के सहयोग से 18 मई, 2021 को कुल 288 डोज कोविड वैक्सीन का टीकाकरण सम्पन्न हुआ जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग में 41 रेल कर्मचारी तथा उनके परिजनों समेत 137 नॉन रेलवे लोगों तथा 45 से अधिक आयु वर्ग में 37 रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों समेत 73 लोगों को कोविड-19 का टीका लगया गया। वाराणसी मंडल पर कार्यरत सभी रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। टीकाकरण का यह कार्यक्रम वाराणसी पर अभियान के रूप में आगे भी जारी रहेगा ।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलखण्ड एवं स्टेशनों पर परिचालन से जुड़े कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को उनके कार्यस्थल पर ही वैक्सीन लगाने हेतु रेलवे की मेडिकल वैन (एस.पी.ए.आर.एम.ई.) को वैक्सीन एक्सप्रेस के रूप में चलाकर रेलकर्मियों को उनके कार्यस्थल/स्टेशन पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही मंडल चिकित्सालय समेत विभिन्न रेलवे हेल्थ यूनिटों/अस्पतालों में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज तथा उनके लिये आवष्यक चिकित्सा उपकरणों एवं दवाइयों के उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ।
इसके अतिरिक्त वाराणसी।मंडल के सभी प्रामुख रेलवे स्टेशनों पर जनसम्बोधन प्रणाली के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रेल यात्रियों को सजग एवं जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो संदेशों माध्यम से तथा प्रामुख स्टेशनों पर बड़े वीडियो पैनलों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसे रोकने के प्रभावी संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। स्टेशन परिसर में जागरूकता संबंधी संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक