राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज)। फुलवरिया थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव स्थित सड़क पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार 3 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन ब्वॉय से कलेक्शन के 8 हजार रुपए लूट लिए। लूट का शिकार हीरो कंपनी का कलेक्शन ब्वॉय थावे थाना क्षेत्र के धतीवना गांव का निवासी मन्नू कुमार है, जो हरिहरा गांव में अफसर अली के घर मंथली किस्त लेने अपनी बाइक से जा रहा था। उसी क्रम में बंसीबतरहां कररिया सड़क पर पीछा करते हुए आज्ञात अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। इस संबंध में लूट का शिकार कलेक्शन ब्वॉय ने एक लिखित शिकायत स्थानीय थाना को दिया है। शिकायत में कहा गया है कि बंसीबतरहां बाजार के तरफ से बाइक पर सवार होकर तीनो अपराधी पीछा करते हुए पहुंचे। साथ ही ओभरटेक कर हमला कर दिए। मेरे द्वारा आनाकानी करने पर लप्पड़ थप्पड़ करते हुए पिस्टल निकालकर बैग में रखें हुए रुपए बैग सहित लूट कर भाग निकले। थानाध्यक्ष रामबाबू राम ने बताया कि लूट का शिकार व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत किया गया है। मामले की छानबीन चल रही है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत