नई दिल्ली, (एजेंसी)। पूर्वी विदर्भ के गढ़चिरौली में पोटेगांव और राजोली के बीच जंगल में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 13 माओवादी मारे गए। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के कमांडो ने एक गांव के पास एक कैंप में नक्सलियों पर नकेल कसी और नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके से कुछ हथियार, पर्याप्त साहित्य और दैनिक जरूरत की अन्य सामग्री बरामद की गई है। गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल के अनुसार, आॅपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी और संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया हो। उन्होंने कहा, “जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था। अब तक हमें 13 शव बरामद होने की जानकारी मिली है। तलाशी अभी भी जारी है।” महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार तड़के एटापल्ली के पयडी-कोटमी जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली