राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कोरोना टीका के प्रमाणपत्र पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर आपत्ति जताई है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया है कि कोवैक्सीन का दूसरे डोज के उपरांत मुझे प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं। इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए। वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम और स्थानीय सीएम की भी तस्वीर हो।
राज्य में रविवार को 1 लाख 24 हजार 175 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया गया। इनमें 1,20,169 व्यक्तियों को टीका का पहला डोज और 4006 को दूसरा डोज दिया गया। 18 साल से 44 साल के 1,11,223 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया। 45 से 59 साल के 6670 व्यक्तियों को पहला डोज और 2667 व्यक्तियों को दूसरा डोज तथा 60 साल से अधिक के 1584 व्यक्तियों को पहला डोज और 1074 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। राज्य में अबतक 97,97,335 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। इनमें 78,59,628 व्यक्तियों को पहला डोज और 19,37,707 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। इनमें 18 से 44 साल के 12,20,782 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल