राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। स्मार्ट सिटी में अब सरकारी इमारतों का कायाकल्प होगा। थ्रीडी पेंटिंग के जरिए इन बिल्डिंगों को स्मार्ट बनाया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी से इसकी शुरूआत कर दी गई है। यही नहीं, शहरों और खासकर बाजारों में शौचालय की दिक्कत भी दूर होगी। पटना स्मार्ट सिटी के तहत 40 स्मार्ट ई-टॉयलेट स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ऐसा बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर स्मार्ट सिटी में भी होगा।
बिहार के चार शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए चिन्हित हैं। इनमें राजधानी पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ शामिल हैं। हालांकि बीते सालों में इन चारों शहरों को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया बेहद धीमी रही है। यही कारण है कि इन शहरों की रैंकिंग भी बहुत खराब रही। मगर बीते कुछ समय से इसमें सुधार हुआ है। प्लानिंग को जमीन पर उतारने की कवायद शुरू हुई है। निविदा प्रक्रिया में भी तेजी आई है। इसका सीधा असर इन शहरों की रैंकिंग पर भी पड़ा है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा इसकी समीक्षा के साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को चारों स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल का चेयरमैन बनाए जाने के बाद यह तेजी देखनी को मिली है।
अब इन चारों शहरों में कई प्रोजेक्टों की निविदा प्रक्रिया और कुछ पर काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) क्षेत्र में सरकारी इमारतों पर थ्रीडी पेंटिंग कराई जाएगी। इससे यह इमारतें बेहद आकर्षक दिखेंगी। पटना से शुरू करके इसे बाकी तीन शहरों में भी किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटे़ड ने इसकी निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके तहत गांधी मैदान के चारों ओर की इमारतों के साथ ही शहर की कुछ अन्य सरकारी इमारतों को भी चिन्हित किया गया है। इसी तरह यहां 40 स्थानों पर अत्याधुनिक ई-टॉयलेट भी लगाए जाएंगे। इन्हें साफ रखने के लिए इनमें आॅटो फ्लश की सुविधा होगा यानि गंदगी खुद साफ हो जाएगी। थ्रीडी पेंटिंग और स्मार्ट ई-टॉयलेट जैसी कई अन्य सुविधाएं विकसित करने से पहले देश के दूसरे स्मार्ट सिटी का टीम भेजकर अध्ययन भी कराया गया है। इसके लिए पहले इंदौर, फिर सूरत और बीते दिनों वाराणसी स्मार्ट सिटी में शुरू की गई आधुनिक सुविधाओं को देखने के लिए टीम भेजी गई थी। राज्य के चारों स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में पहले से सुधार हुआ है। अगर काम इसी तरह तेजी से निविदा प्रक्रिया के बाद जमीन पर उतरने शुरू हुए तो अभी पटना सहित चारों स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में और सुधार होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल