राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना। राज्य में रविवार को 1 लाख 24 हजार 175 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया गया। इनमें 1,20,169 व्यक्तियों को टीका का पहला डोज और 4006 को दूसरा डोज दिया गया। 18 साल से 44 साल के 1,11,223 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया। 45 से 59 साल के 6670 व्यक्तियों को पहला डोज और 2667 व्यक्तियों को दूसरा डोज तथा 60 साल से अधिक के 1584 व्यक्तियों को पहला डोज और 1074 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। राज्य में अबतक 97,97,335 व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। इनमें 78,59,628 व्यक्तियों को पहला डोज और 19,37,707 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। इनमें 18 से 44 साल के 12,20,782 व्यक्तियों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया जा चुका है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग