राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर: यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देष्य से दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेषल तथा पटना एवं सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनों का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द किया गया है।
एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03275 पटना-गया मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03276 गया-पटना मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक