राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर: यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देष्य से दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेषल तथा पटना एवं सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनों का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द किया गया है।
एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03275 पटना-गया मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03276 गया-पटना मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल