राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर: यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देष्य से दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेषल तथा पटना एवं सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनों का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द किया गया है।
एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:
- 03275 पटना-गया मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03276 गया-पटना मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
- 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेषल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग