जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
हिलसा (नालंदा)। भाकपा माले द्वारा राष्ट्रव्यापी आह्वान के अंतर्गत एक्टू और किसान संगठन के द्वारा आज राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत हिलसा में काला दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत काला झंडा काली पट्टी पोस्टर एवं मोदी का पुतला जुलूस निकाला गया। यह जुलूस भाकपा माले कार्यालय से निकलकर चमड़ा गोदाम सिनेमा मोड़ होते हुए जोगीपुर मोड पर पहुंचकर पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व भाकपा माले के हिलसा प्रखंड सचिव अरुण कुमार यादव एवं किसान नेता दिनेश कुमार यादव खेत ग्रामीण मजदूर सभा के नेता शिव शंकर प्रसाद भाकपा माले के जिला नेता रामदास अकेला इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस जुलूस को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव हिलसा अरुण कुमार यादव ने कहा कि मोदी सरकार 7 वर्षों में देश के लिए आपदा साबित हुई है एक ओर तो लगातार देश के सार्वजनिक निकायों को बेच रही है और दूसरी ओर खेती खेती और किसानी पर जबरन कंपनी राज की गुलामी थोप रही है जिसके खिलाफ देश के किसान संगठन लगातार छह महीनों से लड़ रहे हैं। मोदी सरकार किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है और कारपोरेट के पक्ष में मजबूती से खड़ी है। दूसरी तरफ कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने की तैयारी में मोदी सरकार पूरी तरह से नकारा साबित हुई है और जिसके कारण करीब लाखों लाख लो मौत के मुंह में चले गए हैं जिसके लिए देश का निजाम मोदी और शाह जिम्मेवार है। उन्होंने कहा इस देश को बचाने के लिए यह जरूरी है कि मोदी साहब को उखाड़ फेंका जाए। और यह लड़ाई आम जनता की लड़ाई है ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए भी श्रम कानून लाकर उनके हाथों को जंजीरों से बांध दिया है। इस देश का छात्र नौजवान किसान मजदूर सभी के सभी भाजपा की सरकार में तबाह हो चुके हैं, इसके खिलाफ इसके खिलाफ तमाम लोगों को लामबंद होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर किसान नेता कामेश्वर प्रसाद द्वारिका यादव राजारामजी प्रखंड कमेटी सदस्य इंदल बिंद इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश रविदास रामप्रवेश रामप्रवेश साहनी आदि लोगों ने हिस्सा लिया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
रिजल्ट ज़ोन में निलेशानंद द्वारा कि गई ओपेन मैथ टेस्ट का आयोजित