बैकुंठपुर (गोपालगंज)। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की ज़ूम एप के माध्यम से वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पुरा होने पर पार्टी सेवा संगठन के रूप में मनाएगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने अपने प्रमुख पार्टी के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कहा कि 30 मई को होने वाले कार्यक्रम सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता दो सौ गांवों में लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का वितरण करेंगे। ऑक्सिमिटर, थर्मल स्कैनर के लैस होकर उनकी जाँच करें। यदि किसी भी व्यक्ति की तबियत खराब हो तो उन्हें हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था करें। पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बैकुंठपुर के लोगों की दुख-सुख में तत्पर रहेंगे। वैश्विक महामारी में बैकुंठपुर के लोगों की सहायता के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने किया।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक