राष्ट्रनायक न्यूज।
कटिहार (बिहार)। कटिहार में चक्रवाती बरसात से खेत में था बरसात का पानी…बारी बारी से डूबकर तीन मासूम की मौत हो गई। मृत मासूम में दो बच्चियां एक परिवार से जबकि डूबा बालक अलग परिवार का तीनों मासूम ग्रामीण दुकान से लौटकर घर आ रहे थें वापस आजमनगर प्रखण्ड के श्रीकोल गांव की घटना ।
गांव में मचा दो घरों में चीखपुकार, परिजनों ने कहा – मुआवजा दे प्रशासन
स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि ने कहा किसान ने खेत मे करा रखा था गड्ढा खेत के रास्ते से लौट रहे तीन मासूम ..बारी-बारी से डूब गए गड्ढे में महेशपुर पंचायत के श्रीकोल गांव में तीन बच्चो की एक साथ मौत आजमनगर प्रखण्ड के प्रभारी अंचल निरीक्षक ने कहा – कागजी प्रक्रिया आपदा के तहत पूरा किया जा रहा है। रिपोर्ट आपदा विभाग को भेजी जाएगी घटना दुखद है एक साथ तीन बच्चो की मौत हुई है।
मौके पर पहुंची पंचायत की मुखिया दिया परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
पंचायत की मुखिया नीलम सिंह प्रतिनिधि अक्षय सिंह ने बताया की श्रीकोल निवासी मो.पिलुवा की पुत्री क्रमशः पियारी खातून 3वर्ष, नुरसेदी खातून 5 वर्ष,और मो. मुस्लिम का पुत्र अहमद रजा 5 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश रहेगी की सरकारी स्तर पर आपदा राहत कोष से परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी की जाएगी।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन