राष्ट्रनायक न्यूज।
कटिहार (बिहार)। कटिहार में चक्रवाती बरसात से खेत में था बरसात का पानी…बारी बारी से डूबकर तीन मासूम की मौत हो गई। मृत मासूम में दो बच्चियां एक परिवार से जबकि डूबा बालक अलग परिवार का तीनों मासूम ग्रामीण दुकान से लौटकर घर आ रहे थें वापस आजमनगर प्रखण्ड के श्रीकोल गांव की घटना ।
गांव में मचा दो घरों में चीखपुकार, परिजनों ने कहा – मुआवजा दे प्रशासन
स्थानीय मुखिया जनप्रतिनिधि ने कहा किसान ने खेत मे करा रखा था गड्ढा खेत के रास्ते से लौट रहे तीन मासूम ..बारी-बारी से डूब गए गड्ढे में महेशपुर पंचायत के श्रीकोल गांव में तीन बच्चो की एक साथ मौत आजमनगर प्रखण्ड के प्रभारी अंचल निरीक्षक ने कहा – कागजी प्रक्रिया आपदा के तहत पूरा किया जा रहा है। रिपोर्ट आपदा विभाग को भेजी जाएगी घटना दुखद है एक साथ तीन बच्चो की मौत हुई है।
मौके पर पहुंची पंचायत की मुखिया दिया परिवार को हर संभव मदद का भरोसा
पंचायत की मुखिया नीलम सिंह प्रतिनिधि अक्षय सिंह ने बताया की श्रीकोल निवासी मो.पिलुवा की पुत्री क्रमशः पियारी खातून 3वर्ष, नुरसेदी खातून 5 वर्ष,और मो. मुस्लिम का पुत्र अहमद रजा 5 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश रहेगी की सरकारी स्तर पर आपदा राहत कोष से परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी की जाएगी।


More Stories
मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव जाकर दी श्रद्धांजलि, शहीद के परिजन को 50 लाख रूपये सम्मान राशि का सौंपा चेक, पुत्र को मिलेगा सरकारी नौकरी
विधानसभा चुनाव: सारण में ईवीएम का चल रहा एफएलएसी कार्य का भारत निर्वाचन आयोग के सचिव और केरल के डिप्टी सीइओ पहुंचे जांच में, कहा: सराहनीय चल रहा कार्य
आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास