राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। अपने आस- पास के माहौल में जो चल रहा है, उस पर संवाद करने लोग ट्वीटर पर आते हैं। इस मामले में स्वास्थ्य संकट भी अपवाद नहीं रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित भारतीय अपने विचार साझा करने के लिए ट्वीटर पर आ रहे हैं। 280 करेक्टरों में (ट्वीट), जुड़े हुए ट्वीट्स की एक सीरीज (ट्वीटर थ्रेड), रिपोस्ट या फिर किसी ट्वीट को साझा करके या लाइव ऑडियो संवाद (ट्वीटर स्पेस) के जरिये वे मदद की तलाश कर रहे हैं या फिर लोगों की मदद कर रहे हैं।
एक-दूसरे की सहायता करने का लोगों का एक बेहद सकारात्मक आंदोलन ट्वीटर पर संचालित होता दिख रहा है। लोग जिंदगियों को बचाने वाली सुविधाएं, औषधियां, भोजन और अन्य चीजों के जरिये एक- दूसरे की सहायता कर रहे हैं। अजनबी जिस तरह की मानवीयता दिखा रहे हैं, वह तो इससे परिलक्षित होता ही है, साथ ही, इससे लोगों की मदद करने, उन्हें सूचित करने और आपस में जोड़े रखने में ट्वीटर की ताकत का भी पता चलता है।
जैसा कि भारत के लोग साथ मिलकर इस स्वास्थ्य चुनौती का सामना कर रहे हैं, उसे देखते हुए ट्वीटर ने भी शहर-विशिष्ट घटना आधारित पेज तैयार किए हैं, जो कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारियों को पेश कर रहे हैं। इसके अलावा, ट्वीटर अपने नए फीचर्स के जरिये लोगों को की जा रही मदद को जारी रखे हुए है।
ट्वीटर पर स्पेस लोगों को लाइव आॅडियो संवाद करने की सहूलियत देता है। यह प्रामाणिकता और बारीकी, गहराई और शक्ति के साथ वास्तविक, खुली बातचीत को प्रोत्साहित और अनलॉक करता है जो केवल मानव आवाज के साथ ही संभव है। ट्वीटर सार्वजनिक संवाद को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत में कोविड-19 संकट के मद्देनजर यह सेवा देश में ट्वीटर स्पेस की शुरूआत को प्राथमिकता दे रही है। पूरी दुनिया में जहां 600 या उससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले ही स्पेस का उपयोग कर सकते हैं, वहीं भारत में हर कोई एंड्रॉयड और आईओएस पर ट्वीटर स्पेस का उपयोग कर सकता है। मई 2021 में ट्वीटर ने डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब के लिए स्पेस की शुरूआत की।
ट्वीटर ने हाल ही में स्पेस नियोजन करने की सुविधा जोड़ी है। आयोजक दो सप्ताह पहले तक स्पेस सेट कर सकते हैं। संभावित श्रोता सीधे स्पेस कार्ड से रिमाइंडर प्राप्त करना चुन सकते हैं और स्पेस शुरू होने पर उन्हें सूचित किया जाएगा। अपनी होम टाइमलाइन पर श्कंपोज ट्विटश् को देर तक दबाएं और फिर सबसे बाईं ओर नए स्पेस आइकन (डायमंड शेप बनाने वाले कई सर्कल) पर टैप करें। या, होमपेज पर अपनी प्रोफाइल छवि पर टैप करें, दाईं ओर स्क्रॉल करें और स्पेस पर टैप करें। तैयार होने पर, स्टार्ट योर स्पेस पर टैप करें।
ट्वीटर पर विभिन्न रुचि वर्गों से जुड़ी जानकारियाँ मौजूद हैं। लोग अपनी इच्छा के अनुसार फॉलो कर उन विषयों से संबंधित ट्वीट देख सकते हैं, जो उन्हें महत्वपूर्ण लगें। जब कोई किसी विषय को फॉलो करता है, तो वह ऐसे कई अकाउंट्स के ट्वीट देखता है, जो विशेषज्ञता आधारित होते हैं या ट्वीटर पर उस विषय के बारे में बहुत बाते कर रहे होते हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली