राष्ट्रनायक न्यूज।
वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला के महुआ अनुमंडल के महुआ बाज़ार में बढ़ा चोरो की संख्या बाईक चोरी के अलावा अब हेल्मेट भी चोरी होना सुरु हो गया है।हेल्मेट उस समय चोरी हुई जिस बक्त पंकज किशोर और एक चपैठ निवासी चन्दन कुमार ओंम साई साईबर कैफ ऐण्ड प्रिंटिग प्रेस की दुकान मे आबेदन टाईप करबा रहे थे उसी बिच आंख रहते डिब्बा गायब बला बात हो गई चोरो ने पंकज किशोर और चपैठ निवासी चन्दन कुमार का हेलमेट चोरो ने चुरा ले गया हेलमंट नही मिला पाया दुकानदार से CCTV फुटेज दिखाने का मांग किया तो दुकान मे CCTV नही था।ऐसे दुकाने मे CCTV की सख्त जरुरत है।और साथ ही प्रशाशन की कमी साफ झलक रही है कयोंकि महुआ बाज़ार मे ही पुलिस थाना है।और चोर यह अंजाम दे रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या