राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। विद्युत आपूर्ति परिक्षेत्र तरैया के अंतर्गत आने वाले फीडर एक में 11 बजे से तीन बजे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि फीडर एक में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। पुराने तार को रिप्लेस किया जा रहा है। इस कारण पांच छः दिन तक 11 से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने तरैया के फीडर एक से संबंधित गांव के उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि निर्धारित समयावधि के पहले बिजली से संबंधित आवश्यक काम निपटा लें। ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस फीडर में बार-बार जो फॉल्ट आता है इसका निदान हो सके। उन्होंने लोगों से इस काम में सहयोग करने की अपील की।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली