पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित 762 नए मरीजों की पहचान सोमवार को हुई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 113 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर कम होकर 0.76 फीसदी हो गया। जबकि एक दिन पूर्व राज्य में 920 नए संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 0.84 फीसदी था। राज्य के दो जिलों जहानाबाद और शेखपुरा में एक भी नए कोरोना संक्रमित नही मिले। एक दिन पूर्व जहानाबाद में 1 और शेखपुरा में 8 नए संक्रमित मिले थे। 11 जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। सबसे कम मात्र 1 मरीज अरवल में मिला। जबकि औरंगाबाद में 3, बांका में 2, भोजपुर में 6, बक्सर में 4, जमुई के 3, कैमूर में 8, रोहतास में 2 और शिवहर में 4 नए संक्रमितों की पहचान हुई। तीन जिलों में 50 से ज्यादा नए संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें गोपालगंज में सर्वाधिक 69, पटना में 66 और पूर्णिया में 55 नए संक्रमित मिले।
राज्य के 23 जिलों में 11 से 50 के बीच नए संक्रमित मिले। अररिया में 38, बेगूसराय में 39, भागलपुर में 24, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 21, गया में 15, कटिहार में 15, खगड़िया में 14, किशनगंज में 13, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 18, मधुबनी में 22, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 22, नालन्दा में 12, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 18, सारण में 18, सीतामढ़ी में 14, सीवान में 23, सुपौल में 49, वैशाली में 14, पश्चिमी चंपारण में 17 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग