- आज पाटलिपुत्र रेलवे परिसर में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
- 90 अधिकारियों एवं कर्मियों ने वैक्सीन
- अब तक पूर्व मध्य रेल के 72 प्रतिशत रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण
राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर (बिहार)। पूर्व मध्य रेल प्रषासन कोविड संक्रमण के इस कठिन दौर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क है। महाप्रबन्धक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी के दिषा-निर्देष पर टीकाकरण निरंतर जारी है । महाप्रबंधक ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विषेष सावधानी बरतने तथा इस संबंध में आवष्यक कदम उठाने का निर्देष दिया था। महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने पर बल दिया है। इसी क्रम में आज 09.06.2021 को पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा, पटना में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेष्न कैंप लगाया गया । आज के इस कैंप में 90 अधिकारियों एवं कर्मियों का टीकाकरण किया गया। कोविड-19 टीकाकरण पूर्व मध्य रेल पर एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप 07 जून, 2021 तक पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय एवं पांचों मंडलों एवं कारखानों में टीकाकरण के योग्य लगभग 72 प्रतिषत रेलकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इस क्रम में पूर्व मध्य रेल के कुल 81635 कर्मचारियों में से 58,268 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों आदि में वैक्सीन दी गयी। इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2564 अधिकारियों/कर्मचारियों में से 1424 रेलकर्मियों का कोविड टीकाकरण किया गया। मंडलों में भी वृहत् टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दानापुर मंडल में 14640 रेलकर्मियों में से 10295, समस्तीपुर मंडल में 10804 रेलकर्मियों में से 10245, सोनपुर मंडल में 12820 रेलकर्मियों में से 10991, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14722 रेलकर्मियों में से 8738 तथा धनबाद मंडल में कार्यरत 22315 रेलकर्मियों में से 14,181 अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संगठन, प्लांट डिपो/पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वकर््षॉप के कुल 3770 रेलकर्मियों में से 2394 रेलकर्मियों का भी टीकाकरण किया जा चुका है । वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है तथा शीघ्र ही शत-प्रतिशत रेल कर्मियों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि रेलकर्मी बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल