राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बिहार बड़ी संख्या में टीका एक्सप्रेस चलकर टीकाकरण करने वाला देश में पहला राज्य बना गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि लोगों की सक्रियता और जागरूकता के कारण राज्य कोरोना की दूसरी लहर में विजय प्राप्त करने के करीब है। राज्य का संक्रमण दर जहां 0.58 फीसदी रह गई है, वहीं रिकवरी रेट भी 98 फीसदी से भी अधिक हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेकर भविष्य में आने वाले आपदा को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। चाहे वो चिकित्सीय संसाधन हो या इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या फिर मानव बल की बढ़ोतरी। स्वास्थ्य विभाग हर पहलुओं पर न सिर्फ मंथन कर रहा है, बल्कि कमियों को भी दूर कर रहा है। कहा कि विभाग ने तीन महीने में राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन से जुड़े कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है। विभाग द्वारा पिछले तीन साल में राज्य के स्वास्थ्य के क्षेत्र में 28 हजार नियुक्तियां की गई हैं। सितंबर 2021-22 में विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों सहित 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया जारी है। राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकारण के लिए 839 टीका एक्सप्रेस चलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकृत किया जा सके। इस तरह से चंलत वाहन द्वारा बड़ी संख्या में टीकाकरण करने वाला बिहार देश का पहला राज्य हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग